Wednesday, July 8, 2020

3 Liner life

Time pushes us towards yesterday.
We push it into tomorrow.
But we present in today.
Memories act as a poison
when we lose.
It acts as a vaccine
When we win.
मौन आपको अपनी आत्मा के बारे में सोचने का समय देता है।
समय आपको आत्मा के लिए कुछ करने का विचार देता है।
इसलिए,
समय ही एकमात्र चीज है जो हमारी आत्मा के लिए है।

Silence gives you time to think about your soul.
Time gives you the idea of ​​doing something for the soul.
So,
Time is the only thing that is there for our soul.

Monday, June 22, 2020

Some Quotes and Thoughts

Evil is that weapon which rotten the roots of the tree inside earth itself.

Human identity,
known by the knowledge.
The sun is resting
for a new journey.
A man is resting
For a new dawn.
But human knows the time
Which is limited and
Never relaxes for us.
The load of depression
shown in expression.
Towards isolation,
From deviation.

Not able to show 
thorn.so,
Much happiness
not able to show
the pain.
It's dangerous for
future happiness.
                 I think You know.
Silence gives you time to think about your soul.
Hope, happiness and longing seem better than life.
Because brightness, lightness and heat are best seen only in a small temperature.
Success is most often achieved by those,
who don't know that failure is inevitable.

कुछ हिंदी छंद एवं कविताएं

आशा, उम्मीद और चाहत जिंदगी से पहले ही अच्छी लगती है।
क्योंकि चमक, दमक और ताप थोड़े तापमान में ही भली लगती है।।
प्यार, मोहब्बत और चाहत जिंदगी के बाद ही दिखती है।
क्योंकि तन, मन और धन अपनी होकर भी अपनों की ही दिखती है।।

दुख सुख से प्रभावित क्यों हो,जब वक्त को ही दोषी मानते हो।
छंद पंक्ति से पद्य बनाकर,खुद को क्यों नहीं पहचानते हो।।
अंतरिक्ष की चाहत में भूमंडल को भूल गए।
परायो के संगत में सब रिश्ते नातों के मूल गए।।
पारावार की चाहत में गहराई को भूल गए।
दुखों के इन सागर में आशु की किमत सब भूल गए।।
उजाले की चाहत में रवि के ताप को भूल गए।
चाहत अपने झोली में भरकर परिश्रम कैसे भूल गए।।
पथ की चाहत में परामर्श को भूल गए।
जाने कितने मोड़ मिलेंगे अपनों को तुम छोड़ गए।।
शहर की भीड़ में गांव को भूल गए।
बड़े बनने की चाहत में अपनी मिट्टी को ही भूल गए।।
ना आज है ना कल
तड़पता रहता हूँ हरपल
जैसे बहता हुआ जल
दुख-सुख का सकल
रूप बदलता है पल-पल
चाहे जैसा भी बीते कल
             वो यादगार पल
अभी नहीं वह शब्द बना,
जो माँ की ममता को व्याख्या करदे।
मन मंदिर में जिसकी मूरत,
उसको कोई बया कर दे।।
अभी नहीं वह वक्त बना,
जो रक्त की कीमत बयां कर दे।
उसने भी वो ममता की ताकत,
जो बिन नइया सागर पार करादे।।१
मासूमियत चादर सी,
हर चेहरे पर दिखती है।
पर नजरिया उलझती,
सुलझती ही रहती है।।
कभी बच्चों पर,कभी बुड्ढों पर,
कभी छोरियों पर,जा टिकती है।
मगर धोखा कहीं और नहीं,
बस छोरियों से ही मिलती है।।।

Wednesday, June 17, 2020

For our Corona warriors

There is little hope from you.
You will become a soldier.
Whether it causes as much havoc as Corona.
You will be victorious.
छोटी सी आशा है तुमसे।
तुम सैनिक बनोगे।।
चाहे कोरोना जितना कहर बरसाए।
तुम विजयी बनोगे।।

Poetry with thoughts

 माँ बाप से मिलता है हमको दुलार,प्यार और संस्कार।
रहेंगे हमारे जब तक प्राण नहीं बदलेंगे आचार और विचार।।

इक्का-दुक्का क्यों किये हो ,कण-कण में भगवान हैं।
दुनिया यूं ही बदनाम है  ,ज्ञान से ही हर नाम है।।
क्या इश्क क्या इबादत ,हमको ना दुनिया सी आदत।
ज्ञान की है बस एक चाहत,चाहे मिट जाए हरपल की राहत।।
गलत रास्ते वहीं मिलते हैं,जहाँ अंधकार छाई रहती है।
झरने सा सुंदर रहकर भी, ख़ाई में ज़ा गिर पड़ती है।।

प्रकाश जहाँ मिलते हैं वहाँ ,स्वर्ग की सीढ़ी बनती है।
सुख तऩ में रहे ना रहे,पर कदम सही मंज़िल चुनती है।।
वो बचपन की क्या बात करूं जो बार-बार नहीं मिल पाती है।
अगर याद कभी आ जाए तो आंखें मेरी भर जाती है।।
आते ही गर्मी का मौसम बगीचे का याद दिलाती है।
जहां कभी हम खेला करते थे वो अब सपने में ही रोज़ आती है।।
जब आता है बरसात का मौसम याद बूंदों की आती है।
हम शौक़ से भिंगा करते थे जहां अब इमारतें ही दिख पाती है।।
बसंत ऋतु अखबार में देखकर झूले की याद सताती है।
पतझड़ तो अब होता नहीं पर दफ्तर आते जाते झूला खूब रुलाती है।।
महामारी की क्या बात करूं जो बार-बार चली आती है।
कभी कोलोरा और कभी करोना बनकर मानव पर कहर बरसाती है।।
हर १०० साल में एक बार अपना रुद्र रूप दिखाती है।
मानव के लिए मृत्यु बनकर प्रकृति को स्वच्छ बनाती है।।

ना हारे थे हम,ना हारेंगे हम।
युद्ध हो या कोरोना,सबको पछाड़ेंगे हम।।
कोरा कागज़ पर जब स्याही रंग चढ़ाई।
तब हार के बादल अउर जीत के वर्षा अवश्य हर्षाई।।
अच्छाई रहती है जहां,
अंधकार कैसे रहेगी‌।
रात हो या सवेरा,
जगमगाहट हरदम दिखेगी।।
बुराई वह अस्त्र है।
जो हर वृक्ष के जड़ को,
धरती में ही सड़ा देता है।

Saturday, March 28, 2020

Let's write the love

Let's write love, which we can learn from our mother.
This is how love looks, even love is faded.
चलो इश्क लिखें ,जो माँ से हम सीखें।
प्यार ऐसा दिखे ,इश्क भी लगे फीके।।

some words or my poetry

जन्म-मरण ना होता तो कुंडली बन पाती क्या,
भूत-भविष्य ना होता तो लक्ष्य ऐसी बन पाती क्या?
वक्त-रक्त सा ना होता तो विजय ऐसी मिल पाती क्या,
कर्म-धर्म का ना होता तो शव मिट्टी में मिल पाती क्या?
अच्छे हैं हम तबतक जबतक वे अजनबी है।
सच्चे हैं हम तबतक जबतक ये सरजमी है।।
भूख भी मिटती हैं तबतक जबतक उपजाऊ जमी है।
प्यास भी रहती है तबतक जबतक मिट्टी में नमी है।।
गहराई छुपा है तबतक जबतक ज्ञानी में कमी है।
परछाई छुपा है तबतक जबतक रोशनी की कमी है।।
जब सांस भी है परवान, तो क्या चाहत-क्या अरमान?
हैं मिट्टी की चाहत-मंजिल के अरमान, देखो बन गया एक दिल दो जान।।
मेरे दिल का शजर ,आप देखो एक नज़र।
मुश्किलों का डगर, राहों में हैं हमसफर।।
हाल कैसे बताएँ ,सहमे हैं जिस कदर।
मंजिल की है चाहत ,हर साँस में डगर।।
किस कदर शब्द बयाँ करें ,जिस का है हमको डर।
डर को ही ताकत बना चल दिए राहों पर।।
आकाश मेरा है पाताल मेरा है।
क्योंकि जमीर मेरा है।।
हवा मेरा है पानी मेरा है।
क्योंकि सरजमी मेरा है।।
जन मेरा है जहान मेरा है।
क्योंकि भारत महान मेरा है।।
घरबार मेरा संसार मेरा हर सांँस में बसे बस ख्वाब तेरा।
सुख भी मेरा और दुख भी मेरा चाहत में बसे बस नाम तेरा।।
सच्चाई मेरा अच्छाई मेरा पल भर में दिखाएंँ परछाई तेरा।
तू ख्वाब मेरा तू चाहत है मेरा कैसे भूल जाऊंँ परिवार मेरा।।
नज़रिया
उलझता सूलझता
उलझन सुलझी सी
राहें दिखाती है जैसे
रेगिस्तानों मेंं मंजिल बनाती है।

Dream(सपने)

Dream with open eyes 
Run without a trace
Days or nights count like
It's Count of
Thread
खुली आंखों से सपने देखे
पीछे भागे बिन परेखें
दिन-रात गिन
गिन के
पिरोते

Thursday, March 12, 2020

independence in the sense(अर्थों में स्वतंत्रता)

If you want to start something, be independent.
If you are dependent on others, whether you win or lose doesn't matter.

यदि आप कुछ शुरू करना चाहते हैं, तो स्वतंत्र रहें।
यदि आप दूसरे पर निर्भर हैं, तो आपका जीत हो या हार कोई फर्क नहीं पड़ता।।

जिम्मेदारियां और भ्रष्टाचार पर कुछ शब्द

                             जिम्मेदारियां
सबको मिलता है पुरखों से, धन-दौलत और शोहरत।
अगले पुष्तों को भी देंगे हम, ये सब अपने बदौलत।।
ताउम्र अपने आगे रखते हैं हम, अपने पुरखों का इज्जत।
जिम्मेदारियां कैसे निभाउ, समझाओ अब होकर एकमत।।

                              भ्रष्टाचार
क्यों चाहते हो रोकथाम जब खुद का ना बचा कोई ईमान।
जल्दी चाहते हो हर एक काम चाहे होते रहे कोई परेशान।।
मुक्ति चाहते है हर जुबान पर बंद रखें हैं अपने कान,
अगर तुम्हारा भी है ईमान और खुला है दोनों कान।
तो देखो कैसे भ्रष्टाचार रोक दिखाएगा इंसान।।

Saturday, March 7, 2020

Learn from water(पानी से सीखो)

We have learned from the sea,
to build our depth.
Then we have learned from the waterfall,
 to be hitting hard.
Then we have learned from the river,
to make our own way.
Then we have learned from the lake,
to vaccinate beauty.
Then we have learned from water,
to make our character every moment.                       Water lessons
समुद्र से सीखा है हमने,अपनी गहराई को बनाना।
फिर झरने से सीखा है हमने,मुश्किलों से टकराना।
फिर नदी से सीखा है हमने,अपना राह खुद बनाना।
फिर झील से सीखा है हमने,सौंदर्य का टीका लगाना।
फिर जल से सीखा है हमने,हर पल अपना चरित्र बनाना।
                                                जल का सीख

Friday, March 6, 2020

words (शब्द)

Whenever we face the situation, the effect of words is visible.
But whenever we get caught in the situation, the word only shows the way to overcome.
जब भी हम स्थिति का सामना करते हैं,तब शब्दों का प्रभाव दिख जाता है।
लेकिन जब भी हम स्थिति में फस जाते हैं,तो उबरने में शब्द ही राह दिखाता है।।

Monday, March 2, 2020

Shadow (परछाई)

When you see my shadow,
you will see the size,disorder and movement.
But when you see the depth,
then you will meet karma-dharma and character.

Wednesday, February 26, 2020

Truth or Lie (सच और झूठ)

     TRUTH
Truth is a puzzle, yet a way of life.
The Gangas is clean, yet it is albumen like Yamuna.
       LIE
A lie is a shadow, never able to support.
It's always come first, still have not been able to win.